Pm Kisan 10th kist : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान योजना के तहत किसानो के बैंक खाते Prime Minister kisan samman Nidhi की 10th क़िस्त 01 जनवरी 2022 को ट्रांसफर कर दी गयी है। मोदी सरकार ने देश भर के 10 -09 करोड़ किसानो को 20 , 900 करोड़ रूपये की राशि खाते मैं ट्रांसफर की है अगर आपके के खाते मैं पसे ट्रांसफर नहीं हुआ है तो सबसे पहले अपना स्टैट्स और बैंक खाता चेक करे|
Table of Contents
ऐसे चेक करे अपना स्टेटस
@ किसान PM की आधकारिक वेबसाइट https ://pmkisan.gov. in पर जाये।
@ आधिकारिक वेवसाइट पर फार्मर कॉर्नर का स्टेट्स मिलेगा।
@ फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करे और beneficiary Status पर क्लिक करे और फिर नया पेज खुल जाएगा।
@ और नए पेज पर अपना आधार कार्ड नंबर, और बैंक खाता या मोबाइल नंबर मैं से किसी एक को चुने।
@ इन दिन हुए तीन नंबर ढ जरिए चेक कर सकते है अकाउंट मैं पैसे आये है या नहीं है।
सरकार देती है 6000 रूपये की आर्थिक सहायता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फेंर्सिंग के जरिये बतया की किसानो के खाते मैं 10 वो किसत को ड़ाल दी गयी है और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानो को आर्थिकी सहायता प्रधान करने के लिए इन किसानो को 6000 रूपये दिए जाते है यह राशि किसानो के खाते मैं तीन किस्तों के रूप मैं 2000 रूपये सीदे खाते मैं ट्रांसफर किये जाते है।