REET Certificate 2022 : रीट सर्टिफिकेट इस प्रकार कर सकते है Download

By | April 13, 2024

REET Certificate 2022 : रीत सर्टिफिकेट अगले सप्ताह होंगे जारी इस प्रकार कर सकते है Downlaod

Reet Certificate 2022 : राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा रीत परीक्षा के प्रमाण पत्र को सितंबर महीने के दूसरे हफ्ते मैं जारी करने की सव्वभना जताई जा रही है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सितंबर महीने 2022 तक सभी स्टूडेंस्ट को रीत सर्टिफिकेट बाँट दिये जाने का वादा की थ। लेकिन अभी तक सभी स्टूडेंस्ट को यह reet certificate नहीं दिये गए ह। लेकिन अब यह बता रहे है की सितंबर महीने के दूसरे हफ्ते तक जारी कर दिये जायँगे।

रीट सर्टिफिकेट को लेकर सभी स्टूडेंस्ट काफी लम्बे समय से मांग कर रहे है लकिन अभी तक स्टूडेंस्ट की मांग को पूरा नहीं किया जा रहा है। लेकिन जानकारी के अनुसार रीत सर्टिफिकेट को जनवरी के इसी हफ्ते मैं जारी कर दिये जाँयगे। लेकिन जिंतने भी स्टूडेंट्स रीत परीक्षा मैं शामिल होए थे सभी को अब केवल REET 2022 की परीक्षा के प्रमाण पत्र का ही इंतजार है।

REET RECRUITMENT EXAM 2022

REET Recuritment Exam का आयोजन 14th & 15th May 2022 को किया गया था। और परीक्षा होने के 37 दिनों के अंदर ही reet रिजल्ट 2022 जारी कर दिया गया था। लेकिन REET Recruitment Exam मैं कुल 11 लाख से भी अधिक स्टूडेंट्स पास हुए थ। 3.30 लाख स्टूडेंट्स लेवल 1 के है और बाकि 7.73 लाख स्टूडेंट्स लेवल 2 के है वैसे तो 16 लाख से भी अधिक उमीदवारो ने आवेदन भरे थे लेकिन 13 लाख उम्मीदवार ही परीक्षा मैं शामिल हुए थे।

Rajasthan TET Result 2022

रीट सर्टिफिकेट 2022 को कैसे डाउनलोड करने का तरीका बताया है और आइए जानते है REET CERTIFICATE को डाउनलोड करने का आसान तरीको से।

1 – सबसे पहले CANDIDATE reet official साइट पर जाये।
2 – इसके बाद आपको REET के होम पेज पर REET CERTIFICATE 2022 Download मैं दिखाई देगा और उस पर क्लिक करे।
3 – इसके बाद अपना रोल नंबर व अन्य जानकारी को भरे।
4 – सभी जानकारी भरने के बाद सब्मिट पर क्लिक करे।
5 – अब आपके सामने REET CERTIFICATE की स्क्रीन खुल जाएगी।

Important Links for Apply

Official WebsiteClick Here
Our Website HomepageClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *